विश्व का पहला KALQ कीबोर्ड एप
भारत में बना विश्व का पहला KALQ कीबोर्ड एप। वर्धमान इन्फोटेक के दर्शन कोठारी एवं उनकी टीम ने विश्व का पहला KALQ कीबोर्ड एप बनाया है. यह कीबोर्ड एप सभी एंड्राइड मोबाईल फ़ोन में काम करेगा। गूगल प्ले स्टोर से इसे मुफ्त में डाऊनलोड किया जा सकता है. गूगल प्ले स्टोर से डाऊनलोड करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें की यह कीबोर्ड वर्धमान इन्फोटेक का ही है. विश्व भर में विख्यात हो चूके इस एप को अब तक लगभग दस हज़ार लोग अपने मोबाईल पर डाऊनलोड कर चुके हैं।दैनिक भास्कर में KALQ कीबोर्ड और दर्शन कोठारी |
KALQ एवं QWERTY कीबोर्ड
अब तक सभी लोग पुराने QWERTY कीबोर्ड का ही इस्तेमाल करते थे. यह कंप्यूटर एवं टाइप राइटरों के लिए तो सही है जिनमे उँगलियों से टाइप किया जाता है परन्तु मोबाईल जैसे छोटे डिवाइस के लिए यह सही नहीं है. इनमे अंगूठों से टाइप करना आसान होता है. इस समस्या का समाधान है ये नया KALQ कीबोर्ड। इस की डिजाइन इसे दो भागों में बाँटती है जिससे दोनों हाथों के अंगूठों का इस्तेमाल कर सुविधाजनक रूप से टाइप किया जा सकता है. ३० अप्रैल को इसे लौंच करने के बाद उपयोगकर्ताओं के सुझाव पर इसे कई बार सुधारा भी गया है जिससे यह ज्यादा उपयोगी हो सके. इस एप में दुनिया में पहली बार रुपये का चिन्ह भी दिया गया है. आश्चर्यजनक तथ्य ये है की विश्व में पांचवी सर्वाधिक उपयोग में आने वाली मुद्रा रुपये का चिन्ह अभी तक किसी कीबोर्ड में नहीं था। इस कीबोर्ड ऐप में अन्य भी अनेक आकर्षक फीचर सामिल है।दुनियाभर के समाचार पत्रों में छपा यह समाचार
इस कीबोर्ड को एवं इसे बनाने वाले को विश्व में सर्वत्र सराहा गया है. नेदरलैंड, बेल्जिअम आदि यूरोपीय देशों के समाचार जगत ने इसे प्रधानता दी। वहां के अख़बारों ने इसे प्रमुखता से छापा है. आपकी जानकारी के लिए वहां के समाचार पत्रों में छपे इस आशय के समाचार का लिंक नीचे दिया गया है. प्रवंधन गुरु एन रघुरमन ने दैनिक भास्कर के मैनेजमेंट फंडा नाम के अपने प्रसिद्द कालम में पूरी कहानी १३ मई को प्रकाशित की। यह कालम दैनिक भास्कर के भारत भर के सभी संस्करणों में छपा है. CNET जैसी प्रसिद्द वेबसाईट ने भी इसे प्रमुखता से स्थान दिया है.हिंदी में कुछ और ब्लॉग
World's first KALQ Keyboard launched
World's first KALQ Keyboard launched. Thanks to Vardhaman Infotech Team. KALQ Keyboard is much more efficient than QWERTY. One can learn to type on this keyboard very fast. It needs only 8 hours to train your hands in this KALQ Keyboard. More you practice, faster you will be. KALQ keyboard shows much more efficiency in tablets and Android mobile phones.
This is a thumb-based keyboard that means one can use both of his thumbs instead of fingers. It is basically made for tablets and smartphones. This android application we've launched today is first ever such application in the world.
You can download this KALQ keyboard for free from Google Play Store. This is an Android application and works on all Android smartphones. You may read the news published in European Newspapers by clicking the links below.
Vardhaman Infotech
eCommerce and Mobile Application development
Jaipur, Rajasthan, India
E-mail: info@vardhamaninfotech.com
No comments:
Post a Comment